MP Vaccination News: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. राज्य में अब तक 94 प्रतिशत पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज और 77 प्रतिशत को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि चालू दिसंबर महीने के अंत तक प्रदेश की शत-प्रतिशत पात्र आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लग जायें. सेकंड डोज में आगर जिला 95.0 फीसदी टीकाकरण के साथ टॉप पर रहा है. आदिवासी बाहुल्य जिला अलीराजपुर में टीकाकरण की रफ्तार धीमी चल रही है. अलीराजपुर में 61.1 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं, इंदौर 5वें, राजधानी भोपाल 6वें और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला 12वें स्थान पर है. 


प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के अनुमानित 5 करोड़ 49 लाख नागरिकों में से अब तक 5 करोड़ 17 लाख को पहली और 4 करोड़ 33 लाख को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इस उपलब्धि में जन-भागीदारी के रूप में जन-प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, समाज के सभी वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है. इन सभी के समन्वित प्रयासों से नागरिकों को कोरोना से बचाव का मजबूत सुरक्षा कवच प्राप्त हुआ. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जून माह के तीसरे सप्ताह से कोविड टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत हुई और 8 दिसम्बर तक महाअभियान के 9 चक्र सम्पन्न हुए. विशेष टीकाकरण महाअभियान-10 गुरुवार 16 दिसम्बर को संचालित किया जायेगा. टीकाकरण महाअभियान में प्रदेश ने देश में एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगाने से लेकर अनेक रिकॉर्ड कायम किये गये. पहला कोविड टीकाकरण महाअभियान 21 जून को संचालित हुआ, जिसमें एक दिन में 16 लाख 95 हजार कोविड टीके लगाने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम हुआ. 


दूसरा कोविड टीकाकरण महाअभियान 25 अगस्त को हुआ, जिसमें एक दिन में सर्वाधिक 23 लाख कोविड टीके लगाकर प्रदेश ने 21 जून को बनाया गया अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक किया. प्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान-3 देश को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने की अभूतपूर्व पहल करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन-17 सितम्बर को आयोजित हुआ. इस तीसरे महाअभियान में भी पहले दो महाअभियान के एक दिन में सर्वाधिक टीके लगाने के रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए 25 लाख वैक्सीन डोज लगाकर नया रिकॉर्ड कायम किया गया.


चौथा टीकाकरण महाअभियान 'कोई न छूटे' के नारे के साथ 27 सितम्बर को संचालित किया गया. इस दिन भी 12 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन के टीके लगाये गये. इसके बाद 10 नवम्बर को टीकाकरण महाअभियान-4 में 13 लाख 52 हजार, 17 नवम्बर को टीकाकरण महाअभियान-5 में 17 लाख से अधिक, 24 नवम्बर को टीकाकरण महाअभियान-6 में 18 लाख से अधिक, एक दिसम्बर को टीकाकरण महाअभियान-8 में 15 लाख 79 हजार और 8 दिसम्बर को टीकाकरण महाअभियान-9 में 12 लाख 58 हजार कोविड टीके लगाकर वैक्सीनेशन कार्य में विशेष उपलब्धि अर्जित की गई.


Omicron: मध्य प्रदेश के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने लिया ये बड़ा फैसला, इस क्लास के नहीं होंगे एग्जाम


Indore News: इंदौर में बदमाशों से परेशान लोगों का प्रदर्शन, इलाके में की पुलिस चौकी की मांग