MP Vaccination News: मध्य प्रदेश में गणेशोत्सव की धूम के बीच कोविड-19 का वैक्सीनेशन अभियान ठप पड़ गया है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में महज 34920 टीके ही लगाए गए. इनमें कई जिला तो ऐसे हैं जहां पर एक भी डोज नहीं लगाया जा सका है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के 400 से भी कम एक्टिव पेसेंट बचे हैं. वैक्सीन के कारण ही कोरोना के मामलों में कमी आई है.
बचे हैं 398 एक्टिव केस
दरअसल, कोरोना के मध्य प्रदेश में 398 एक्टिव पेसेंट बचे हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान को और तेजी से चलाया जाना चाहिए, लेकिन धार्मिक आयोजन की वजह से टीकाकरण अभियान ठप पड़ गया है. मध्य प्रदेश में गणेश उत्सव के कारण वैक्सीनेशन अभियान पर काफी असर पड़ गया है. मध्य प्रदेश के 51 जिलों में से आधा दर्जन से ज्यादा जिले से जहां पर एक भी व्यक्ति को टीका नहीं लगाया गया. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अनूपपुर, भोपाल, दतिया, डिंडोरी, सतना, शिवपुर, शिवपुरी में एक भी डोज खर्च नहीं हुआ. इसके अलावा कई जिले ऐसे भी हैं जहां पर 10 से भी कम टीके लगाए गए. इनमें गुना में नो, ग्वालियर में एक, शहडोल में एक, शाजापुर में एक, उमरिया में तीन लोगों का टीकाकरण हुआ.
इन जिलों में लगे इतने डोज
एमपी में पिछले 24 घंटे में आगर में 24, अलीराजपुर में 15, अशोक नगर में 8147 बालाघाट में 902, बड़वानी में 5785, बेतूल में 38, भिंड में 3857, बुरहानपुर में 51, छतरपुर में 107, छिंदवाड़ा में 10054, दमोह में 16, देवास में 1005, धार में 412, हरदा में 20, होशंगाबाद में 44, इंदौर में 37, जबलपुर में 314, झाबुआ में 83, कटनी में 31, खंडवा में 566, खरगोन में 52, मंडला में 89, मंदसौर में 211, मुरैना में 80, नरसिंहपुर में 233, नीमच में 58, पन्ना में 114, रायसेन में 12, राजगढ़ में 176, रतलाम में 134, रीवा में 12, सागर में 142, सीहोर में 58, सिवनी में 130, सीधी में 1272, सिंगरौली में 59, टीकमगढ़ में 11, उज्जैन में 430, विदिशा में 132 लोगों का टीकाकरण हुआ है.