MP News: मध्य प्रदेश में अब तक कोविड-19 के वैक्सीन की 10 करोड़ से अधिक खुराकें लोगों को दी जा चुकी है. जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है. एक सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को यहां बताया कि प्रदेश में कोविड-19 का वैक्सीन लगाने के लिए पात्र आबादी लगभग 5.49 करोड़ है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 10 करोड़ 1 लाख 56 हजार 248 वैक्सीन खुराकें लोगों को दी जा चुकी है.


अधिकारी ने बताया कि अब तक 5 करोड़ 19 लाख 66 हज़ार 179 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक जबकि इनमें से 4 करोड़ 81 लाख 90 हज़ार 69 लोगों वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि बुधवार को एक महा टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेश में लोगों को टीके की 11 लाख 44 हज़ार 361 वैक्सीन खुराक दी गई.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों, जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग के दल को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द से जल्द पूरी पात्र आबादी को टीके की दोनों खुराक देने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है और इसके लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है.


देश में कोरोना की फिलहाल की स्थिति



देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 495 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 434 लोगों की मौत हो गई. वहीं देश में कोरोना के इस खतरनाक और तेजी से फैलने वाले वेरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालत खराब हैं. दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 78 हजार 190 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 77 हजार 759 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 6 हजार 960 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 8 हजार 926 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.