MP News: छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा इलाके के गांव मनकारी की छात्रा का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं. छात्रा वैक्सीनेशन टीम को देखकर पेड़ पर चढ़ गई, उसे बड़ी मशक्कत के बाद पेड़ से नीचे उतारा गया. यह वीडियो जागरूकता के सवाल पर भी काफी हद तक प्रश्नचिन्ह लगा रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राजस्थान में वैक्सीनेशन टीम को देखकर कई लोगों ने दौड़ लगा दी थी. ग्रामीणों ने टीकाकरण को लेकर स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया था. उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाने को लेकर कई बहाने भी बनाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. अभी लोग इस घटना को भूल ही नहीं पाए थे कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक और अजीब मामला सामने आया है. यहां पर ग्रामीण इलाके के विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए टीम गांव गांव पहुंच रही है.
गौरतलब है कि सरकार 15 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों को टीका लगा रही है. इस टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक रहा है. इसी के चलते वैक्सीनेशन की टीम ग्राम मनकारी पहुंची. यहां पर एक छात्रा का टीकाकरण होना था. जब उसके घर पर टीम पहुंची तो पता चला कि छात्रा जंगल की ओर गई है. इसके बाद कुछ लोगों ने छात्रा को पेड़ पर चढ़ा हुआ देखा तो उससे सवाल जवाब किए गए. छात्रा ने बताया कि वह वैक्सीनेशन नहीं कराना चाहती थी, इसलिए पेड़ पर चढ़ गई थी. वैक्सीनेशन की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद छात्रा को नीचे उतारा और उसका टीकाकरण किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रिया अभी दे रहे हैं.
एबीपी न्यूज़ की अपील
एबीपी न्यूज़ आम लोगों से अपील करता है कि सरकार के टीकाकरण के अभियान का जरूर लाभ उठाएं. टीकाकरण की वजह से तीसरी लहर का असर कम दिखाई दे रहा है. तीसरी लहर में मरने वालों और हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम है. सरकार द्वारा जो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है वह पूरी तरह सुरक्षित है. टीकाकरण से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखना हम सब की पहली जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ें :
MP News: चाइनीज मांझे से छात्रा की मौत पर बवाल, सीएम के आदेश पर एसपी-कलेक्टर के एक्शन से मची खलबली