MP Politics: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह नेताओं को बदनाम करने का टेंडर लेने का काम करते हैं. उन्होंने दिग्विजय सिंह के लिए देशद्रोही, फ्रॉड और नौटंकीबाज जैसे शब्दों कहे. साथ ही कांग्रेस नेता सज्जन सिंह के लिए भी अमर्यादित शब्द का भी इस्तेमाल किया.


दरअसल वीडी शर्मा बैतूल में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने आये थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में दिग्विजय सिंह के सीएम को लिखे पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. होशंगाबाद में हुए 144 करोड़ रुपये के रेत घोटाले पर दिग्विजय सिंह ने सीएम को पत्र लिखकर खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रतापसिंह और वीडी शर्मा के नाम का जिक्र किया था. इस पर किये गए एक सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होंने रेत मामले को लेकर कभी कोई पत्र नहीं लिखा. मेरा जीवन कैसा है. यह दिग्विजय सिंह जैसे देशद्रोही तय नहीं करेंगे. जनता और कार्यकर्ता को उन पर विश्वास है.


उन्होंने कहा कि ऐसे फ्रॉड लोगों की बातों पर हम जवाब नहीं देंगे. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप भी लगाया. राज्यपाल को लेकर दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे नौटंकीबाज, सज्जन सिंह जैसे लोग इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. सारणी में पावर हाउस की यूनिट लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरकारी योजनाओं और घोषणाओं पर काम कर रही है.


महिला कांग्रेस के मकर संक्रांति पर हनुमान चालीसा पाठ को भी नाटक बताते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि देर आये दुरुस्त आये. पहले इन्हें हनुमान चालीसा, राममंदिर, रामसेतु, भारतीय संस्कृति, योग से एलर्जी थी. अब इस तरह का नाटक कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें :


हिम्मत और जज्बे से भरी है दिव्यांग राजेश की कहानी, पढ़कर आप भी हौसले को करेंगे सलाम!


MP Corona Update: मध्य प्रदेश के कई मंत्री काेरोना पॉजिटिव, संक्रमण की रफ्तार तेज