Vikas Yatra 2023: MP के विधायक जनता तक पहुंचा रहे सरकारी योजनाओं की लिस्ट, विकलांगों को बांटी ट्राइसाइकिल
इस विकास यात्रा का उद्देश्य राज्य की प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक पंचायत में रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराना है.
![Vikas Yatra 2023: MP के विधायक जनता तक पहुंचा रहे सरकारी योजनाओं की लिस्ट, विकलांगों को बांटी ट्राइसाइकिल MP Vikas Yatra 2023 started on Ravidass Jayanti Akash Vijayvargiya MP government schemes list ANN Vikas Yatra 2023: MP के विधायक जनता तक पहुंचा रहे सरकारी योजनाओं की लिस्ट, विकलांगों को बांटी ट्राइसाइकिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/9aa2e8f5fb95169b1b3a4e5a88a9409e1675600530886561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Vikas Yatra 2023: मध्य प्रदेश में विकास यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. संत रविदास जयंती (Ravidass Jayanti) पर इस विकास यात्रा को शुरू किया गया. यह विकास यात्रा आगामी 20 दिन तक जारी रहेगी. विधायक अपनी-अपनी उपलब्धियां जनता के सामने रख रहे हैं. दरअसल मध्य प्रदेश में 5 फरवरी से विकास यात्रा की शुरुआत हो चुकी है.
इस विकास यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक पंचायत में रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराना है. साथ इस विकास यात्रा के माध्यम से आम जनता का फीडबैक लेना उद्देश बताया जा रहा है. इस विकास यात्रा में हर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में वहां से चुने हुए उम्मीदवार सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे.
आकाश विजयवर्गीय ने ट्राइसाइकिल बांटी
इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा अपनी विकास यात्रा के दौरान जनता के सामने उपलब्धियां रखी गई. साथ ही यात्रा के दौरान विधायक द्वारा विकलांगों को ट्राइसाइकिल भी बांटी गई. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में भी विकास यात्रा की शुरुआत हुई विधायक महेंद्र हार्डिया द्वारा की गई. इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में विकास यात्रा की शुरुआत की गई है.
इसी के चलते इंदौर विधानसभा 5 में भी यात्रा निकाली गई. उन्होंने कहा कि हमने 20 सालों में जो भी विकास कार्य किए, उसकी जानकारी आम लोगों को देना इस यात्रा का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो काम स्वीकृत हुए हैं, उनका लोकार्पण करना या भूमिपूजन करना भी इस यात्रा का उद्देश्य है.
विधायक ने कहा कि इस अभियान के तहत हम उस हितग्रगाहियों के पास पहुचेंगे, जिनके जनसेवा के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बने, लाडली लक्ष्मी योजना के तहत हमारी बेटियां बनी. विधायक ने आगे कहा कि संबल योजना वाले हितग्राहियों से बात कर योजनाओं का लाभ मिलने के बाद उनके जीवन में किया बदलाव आया उस पर बात करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जो योजनाओं में छूट गए थे उनका पंजीयन का लाभ उन्हें दिलाया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)