MP Viral Fever Cases: मध्य प्रदेश में केवल कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज हैं, लेकिन घर-घर में फैल रहा वायरल फीवर लोगों को चिंता में डाल रहा है. डॉक्टर अभी मौसम परिवर्तन को देखते हुए सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में अभी कोरोना के चार सक्रिय मरीज मौजूद है. इनमें राजधानी भोपाल में 2 मरीज हैं, जबकि इंदौर में 2 सक्रिय मरीज मौजूद हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सभी 50 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज मौजूद नहीं है. एमपी में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से मरीजों की मौत का आंकड़ा भी थमा हुआ है.


मध्य प्रदेश में अभी तक 10 हजार 777 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. अभी गर्मी पूरी तरह दस्तक भी नहीं दी है और वायरल फीवर ने घर-घर में दस्तक दे दी है. डॉ जितेंद्र शर्मा के मुताबिक मरीजों की संख्या में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मौसम बदलने के कारण बढ़ रहे वायरल फीवर की वजह से सावधान रहने की आवश्यकता है. 


इन बीमारियों के मरीज अचानक बढ़े


मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में अचानक सर्दी, खांसी, बुखार और उल्टी-दस्त के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है. शिशु रोग डॉक्टर रवि राठौर के मुताबिक छोटे बच्चों में भी लगातार वायरल फीवर की शिकायतें मिल रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ सावधानी भी बढ़ाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. छोटे बच्चों को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरतने को कहा जा रहा है. वर्तमान समय में उबला हुआ पानी, पोषक आहार, फलों का जूस आदि लेने की सलाह दी जा रही है. 


गर्मी के मौसम में बढ़ जाता है कोरोना


कोविड स्पेशलिस्ट डॉक्टर एचपी सोनाने के मुताबिक अभी तक यह देखने में आया है कि गर्मी के दिनों में अधिक बढ़ जाता है. हालांकि अभी मध्य प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. भोपाल और इंदौर में 4 मरीज मौजूद हैं, जबकि अन्य जिलों में कोई मरीज नहीं है. इसके बावजूद लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क लगाने और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है. यदि किसी को फीवर, सर्दी, खांसी आदि होता है, तो उसे तुरंत टेस्ट कराना चाहिए. 


ये भी पढ़ें: Indore: सुरक्षा एजेंसी को मिला सनसनीखेज इनपुट, ISI से जुड़े संदिग्ध सरफराज के तार, बोलता है फर्राटेदार मंदारिन भाषा