MP News: टीकमगढ़ से अलग होकर बने नए जिले निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 'अजब एमपी की गजब कहानी' सामने आई है. यहां लोडर वाहन में क्षमता से अधिक यात्री सफर करते हुए नजर आए. यात्री ओरछा से पृथ्वीपुर जा रहे थे. लोडर वाहन 39 यात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटे भर रहा था. रास्ते से गुजर रही महिला सूबेदार रजनी सिंह चौहान की नजर वाहन पर पड़ी. उन्होंने वाहन से सवारियों को उतरावकर वीडियोग्राफी करवाई.


गिनती में 39 सवारी निकले. सवारियों में महिला और बच्चे भी शामिल थे. महिला सूबेदार रजनी सिंह ने मौके पर लोगों को समझाइश दी. उन्होंने बताया कि मामूली लापरवाही से दुर्घटना भी घट सकती है. ओवरलोडिंग का नतीजा ठीक नहीं होता है.






ओवरलोडिंग यात्रा से हो सकती थी दुर्घटना


दुर्घटना में मौत होने पर परिवार के साथ आई मुसीबत का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. उन्होंने ड्राइवर को सख्त हिदायत देकर जाने दिया. निवाड़ी महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस से शिकायत कर चालान किया जा सकता था, लेकिन ड्राइवर को समझाइश देना ही मुनासिब समझा. लोडर वाहन ड्राइवर और मौके पर मौजूद लोगों ने भी गलती स्वीकार की और भविष्य में दोबारा ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ने का आश्वासन दिया.


महिला पुलिसकर्मी ने मौके पर दी समझाइश


सूबेदार रजनी सिंह चौहान ने बताया कि लोडर रुकवाने के दौरान ड्राइवर ने वाहन को तेज भगाने की कोशिश की. उसे डर था कि चालान कट जाएगा. जब मैंने बताया कि वाहन रुकवाने का मकसद चालान काटना नहीं बल्कि समझाइश देना था. बहरहाल, महिला पुलिसकर्मी की कवायद से पुलिस और जनता के बीच अविश्वास की खाई में बहुत हद तक सेंध लगी है. लोगों ने महिला सूबेदार की सराहना की. 


Watch: उज्जैन में ऑटो चालक पर GRP जवानों का टूटा कहर, परिवार वालों के सामने जमकर बरसाए डंडे