मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मध्य प्रदेश व्यापम परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठने जा रहे हों, वे एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट से नीचे बताए गए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमपीपीईबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – peb.mp.gov.in


फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और समकक्ष पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी निर्देश जरूर पढ़ लें.


जैसे ही आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करेंगे आपको पहले एग्जाम इंस्ट्रक्शंस की एक लंबी लिस्ट मिलेगी, जिसमें परीक्षा के समय कोविड गाइडलाइंस के पालन से लेकर परीक्षा केंद्र में कितने समय में पहुंचना है तक सब दिया हुआ है. इसे ठीक से पढ़ लें और उसके बाद इस डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.


इन स्टेप्स से डाउलनोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी peb.mp.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा ‘Test Admit Card – Group 05 (Pharmacist, Lab Technician and other equivalent post) Recruitment Test 2020’ इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा, जिस पर आपको लॉगइन डिटेल्स डालने होंगे.

  • इस नये पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़े:


UKSSSC JE Recruitment 2021: उत्तराखंड में निकले जूनियर इंजीनियर के पदों पर करें आवेदन और पाएं महीने के एक लाख तक कमाने का मौका 


HPSC Recruitment 2021: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर और फोरमैन के 400 से ऊपर पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई