मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल को मिली जान से मारने की धमकी, 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज
MP Waqf Board News: MP के वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल को जान से मारने की धमकी मिलने पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. धमकियों में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने का भी उल्लेख है.
Ujjain News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में उनके द्वारा 10 लोगों के खिलाफ महाकाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. अभी किसी की गिरफ्तारी होने की खबर नहीं मिली है.
डॉक्टर सनवर पटेल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं. वे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के करीबी माने जाते हैं. उनकी ओर से 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इनमें यूनुस निवासी उमरिया, शाहबजादा युसूफ निवासी उज्जैन, जावेद निवासी इंदौर, भादर पटेल, असलम अहमद निवासी रतलाम, गुरफान रहमानी निवासी रतलाम, अंजुम निवासी ब्यावरा उज्जैन, फिरोज, अनस कुरैशी और नफीस के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. महाकाल सीएसपी ओपी मिश्रा के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है.
अध्यक्ष के पुत्र को भी दी धमकी
सनवर पटेल के पुत्र राहत पटेल को भी धमकी दी गई है. असामाजिक तत्वों पर यह आरोप है कि उन्होंने राहत पटेल के रामलीला में राम का किरदार निभाने के पुराने फोटो वायरल कर भद्दे कमेंट्स कर उन्हें धमकियां दी है. पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है. अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन
केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर डा. सनवर ने विभिन्न न्यूज चैनलों पर अपनी बात रख विधेयक का समर्थन किया था. दावा है कि इसके बाद से ही कुछ लोग उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर वैमनस्यता फैला रहे हैं. लोगों को भड़काकर उन्हें धमकी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: MP: CM मोहन यादव का कैबिनेट बैठक से पहले मंदसौर-आगर मालवा दौरा, BJP ऑफिस का करेंगे भूमि पूजन