MP News: मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में कल से दो दिन यानी 23 और 24 सितंबर को नलों से पेयजल नहीं आएगा, जिसकी वजह से हमीदिया रोड, शिवाजी नगर, टीटी नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाकें प्रभावित होंगे. कोलार जलप्रदाय प्रोजेक्ट में सुधार कार्य के लिए निगम सोमवार को शटडाउन लेगा. निगम का अमला दो दिन तक जलप्रदाय प्रोजेक्ट में सुधार कार्य करेगा, जिसकी वजह से भोपाल के 80 से ज्यादा क्षेत्रों में नलों से पानी नहीं आएगा.
इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई
छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहिन कॉलोनी, सुंदर नगर, एहले हदीस, बाफना, कॉलोनी, गुरुनानक कालोनी, अटल अयूब नगर, रिसालदार कालोनी, राजगढ़ कालोनी, दालमिल, शक्ति नगर, इंद्रा, सहायता नगर, केटेराईजड मार्केट, इसाई गंज, दुल्लीचंद का बाग, राधाकृष्ण कालोनी दो दिनों तक प्रभावित रहेगा.
एकता कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं होगी
इसी तरह सिंधी कालोनी, फूटा मकबरा, सलीम चौक बैरसिया रोड, बागमुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ती साहब, कब्रिसतान, इंद्रा नगर चौकी, सलूजा हास्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड का क्षेत्र, कांग्रेस नगर का क्षेत्र, पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, मॉडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कालोनी, नीलम कालोनी शामिल है. न्यू आरिफ नगर, निशातपुरा क्षेत्र, मुजहद आफजा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, छावनी, पटेल नगर, संगम टॉकीज, गुरुबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्डड्रिंक्स, खजूर वाली गली, इब्राहिमनगर और शांति नगर में पानी की सप्लाई नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर, ग्वालियर में इस सीजन की पहली मौत, पॉजिटिव केस के आंकड़े चिंताजनक