MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अभी कड़ाके की ठंड नहीं जानेवाली है. कुछ दिन और भीषण सर्दी में लोगों को गुजारने होंगे. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि चंबल संभाग के अलावा उमरिया, रतलाम, रायसेन, राजगढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिले में मंगलवार को शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. इंदौर, धार, जबलपुर, छतरपुर में दिन का पारा ठिठुरन भरा साबित होगा.
इन जिलों में लोगों को कोहरे के कारण होगी परेशानी
मौसम विभाग के मुताबिक चंबल संभाग, छतरपुर, ग्वालियर और दतिया में मध्यम कोहरा (Fog) रहेगा. राजगढ़ का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दतिया का भी तापमान 2 डिग्री के आसपास रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोहरे की वजह से यातायात परिचालन पर असर पड़ता है और दुर्घटना की आशंका बनती है. हवाई अड्डे पर न्यूनतम दृश्यता के कारण भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
18 और 19 जनवरी को भी ठंड से नहीं मिलेगी राहत
18 और 19 जनवरी को भी मौसम में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. कड़ाके की ठंड का असर मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. कोहरे के कारण खांसी, सांस में तकलीफ, कार्य क्षमता कम होने का खतरा रहता है. आंखों में जलन, लाली या सूजन भी हो सकती है. लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से कई प्रकार की बीमारियां जैसे फ्लू, नाक बहने की समस्या भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से किसानों को कड़ाके की ठंड के कारण कृषि प्रभावित होने का अलर्ट जारी किया गया है.