MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है. अगले 1 हफ्ते तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी. मध्य प्रदेश के अंदर भोपाल संभाग, नर्मदा पुरम संभाग, उज्जैन संभाग और इंदौर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. बदलते मौसम को लेकर एबीपी न्यूज ने मौसम वैज्ञानिकों से बात की. उन्होंने बताया कि उड़ीसा में चक्रवाती सर्कल बनने के कारण मध्य प्रदेश में भारी बारिश का प्रभाव देखने को मिलेगा.


मौसम विभाग ने इन जगहों को किया अलर्ट


मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक यह अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, नर्मदा पुरम, उज्जैन सहित कई संभागों में अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश का चंबल क्षेत्र भी इस भारी बारिश से अछूता रहने वाला नहीं है. ग्वालियर, गुना और भिंड के जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 


पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना


मध्य प्रदेश में अभी मानसून का दौरा सक्रिय रूप से शुरु ही हुआ है, लेकिन कई जगह पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लापरवाही के चलते आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश में 10 दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है. गुना में कच्चा मकान बारिश के चलते भरभराकर गिर गया. मकान के मलबे में 7 लोग दब गए. इस घटना में पांच साल के बच्चे समेत पांच लोग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल का इलाज गुना और भोपाल में चल रहा है.


MP Urban Body Election 2022: सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया 'आतंकवादी', कांग्रेस की सरकार पर लगाए ये आरोप


Hanuman Chalisa Row: वीआईटी भोपाल में हनुमान चालिसा पढ़ने वाले सात छात्रों पर लगा जुर्माना, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने दिए जांच के आदेश