Madhya Pradesh Big Cities Weather and Pollution Report Today: मध्य प्रदेश में बारिश के बाद अब मौसम साफ होने लगा है. पिछले दो दिनों तक हुई हल्की बारिश की वजह से मौसम के तापमान में कमी आई है. वहीं कई शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी भी हुई है. इस बीच ठंड बढ़ने लगी है और प्रदेश के लोगों के लिए सबसे अच्छी ख़बर ये है कि प्रदूषण के स्तर में काफी सुधारा आया है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार प्रदेश में ज्यादा दिन ठंड पड़ेगी. दिसंबर में शीतलहर, जनवरी और फरवरी महीने में ओले गिर सकते हैं. देखें आज कैसा है भोपाल, इंदौर और जबलपुर में मौसम?


भोपाल


भोपाल में भी मौसम बदला है. ठंड बढ़ी है. आज सुबह में कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भोपाल की वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 दर्ज किया गया है.


इंदौर


इंदौर में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाएगा. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इंदौर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 71 रिकॉर्ड किया गया है.


जबलपुर


जबलपुर में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 95 है, जो मध्यम श्रेणी है.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ 3rd T20: रोहित शर्मा के नाम हुआ यह 'विराट' रिकॉर्ड, कोहली को छोड़ा पीछे


Asaduddin Owaisi की सरकार को चेतावनी, कहा- 'NPR, NRC लाए तो दूसरा शाहीन बाग खड़ा कर देंगे'