(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather and Pollution Report: मध्य प्रदेश में पारा बढ़ने से ठंड हुई कम, बारिश के बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
मौमस विभाग का कहना है कि बारिश के बाद मध्य प्रदेश में ठिठुराने वाली ठंड पड़ेगी. इसके साथ-साथ कोहरे का भी कहर देखने को मिलेगा. इस समय भी प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कोहरे छाया हुआ है.
Madhya Pradesh weather and pollution report today: मध्य प्रदेश में फिलहाल ठंड में मामूली कमी आई है और तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. इस बीच प्रदेश में बारिश की भी संभावना है. जिसके बाद मौसम एक बार फिर से बदल जाएगा. मौमस विभाग का कहना है कि बारिश के बाद प्रदेश में ठिठुराने वाली ठंड पड़ेगी. इसके साथ-साथ कोहरे का भी कहर देखने को मिलेगा. इस समय भी प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कोहरे छाया हुआ है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी होगी. वहीं हवाओं का रुख बदलने से 27 दिसंबर से मध्य प्रदेश में बादल छाने लगेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 30 दिसंबर के बाद मौसम साफ होने लगेगा. जिसकी वजह से एक बार फिर रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी. आइये जानते हैं कि आज मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाल है?
भोपाल
भोपाल में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज कोहरा छाया रहेगा. वहीं 27 दिसंबर से मौसम में बदलाव होगा और आसमान में बादल छाने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है. भोपाल में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 71 दर्ज किया गया है.
इंदौर
इंदौर में आज मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी कोहरा छाया हुआ है. प्रदेश में मौसम में जो बदलाव होगा, उसका असर यहां बी देखने को मिलेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 68 है.
जबलपुर
जबलपुर में आज मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया हुआ है. 27 दिसंबर से यहां भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 71 है.
ये भी पढ़ें-