MP Weekly Weather and Pollution Report: एमपी में इस हफ्ते भी होगी बारिश, प्रदूषण हुआ खत्म लेकिन ठंड का प्रकोप जारी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में मौसम साफ होने की संभावना जताई है. वहीं ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है.
Madhya Pradesh Weekly Weather and Pollution Report: देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ था, इसकी वजह से बारिश हो रही थी. हालांकि अब मौसम में सुधार होने लगा है, जिससे लोगों को राहत मिलने लगी है. लेकिन मध्य प्रदेश में अभी भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश के कई इलाकों में 13 जनवरी तक बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में मौसम साफ होने की संभावना जताई है. वहीं ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. दूसरी तरफ प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप भी जारी है.
मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान के मध्य क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ हवा के चलते चक्रवात का रूप ले चुका है. वहीं पूर्वी राजस्थान में एक प्रेरित चक्रवात बन गया है, जिसके चलते दक्षिणी मध्य प्रदेश में एक ट्रफ बन गया है. इन 3 सिस्टम के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है. प्रदेश में कहीं 11 जनवरी तो कहीं 14 जनवरी से मौसम साफ होने की संभावना है. दूसरी तरफ बारिश के बाद प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा या संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में इस सप्ताह मौसम कैसा रहने वाला है?
भोपाल
भोपाल में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज बारिश का अनुमान है. कल से 13 जनवरी तक सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. इसके बाद हफ्ते के अंत तक कोहरे का प्रकोप रहेगा. इस हफ्ते के अंत तक तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. इस दौरान अधिकतम 27 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 42 दर्ज किया गया है.
इंदौर
इंदौर में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज मौसम साफ रहने का अनुमान है. कल से पूरे हफ्ते कोहरा का कहर देखने को मिलेगा. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम 25 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 40 दर्ज किया गया है और अच्छा श्रेणी में है.
जबलपुर
जबलपुर में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज मौसम काफी ठंड रहने की संभावना है. 11 और 13 जनवरी को बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूरे हफ्ते में कोहरा का असर देखने को मिलेगा. इस हफ्ते के अंत तक अधिकतम 25 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 56 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Khandwa News: ओंकारेश्वर अब रचने जा रहा है इतिहास, सीएम के साथ बैठक में लिया गया बड़ा फैसला