MP Weather and Pollution Report: एमपी में गरज-चमक के साथ होने वाली है बारिश, जानें- पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश में सात जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ेगा. इसके कारण प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बारिश होगी. बारिश के बंद होने के बाद मौसम साफ हो जाएगा और एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी होगी.
![MP Weather and Pollution Report: एमपी में गरज-चमक के साथ होने वाली है बारिश, जानें- पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम? MP Weather and Pollution Report: weekly weather and pollution report of mp bhopal, indore, jabalpur rain in mp in this week MP Weather and Pollution Report: एमपी में गरज-चमक के साथ होने वाली है बारिश, जानें- पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/e01381f7322a995578a3e30c8db41f7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Weekly Weather and Pollution Report: मध्य प्रदेश में इस सप्ताह मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से मंगलवार से प्रदेश में बादल छाने लगेंगे. वहीं बुधवार से कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. सात जनवरी को भी एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ेगा. इसके कारण प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बारिश का सिलसिला नौ जनवरी तक जारी रह सकता है. बारिश के बंद होने के बाद मौसम साफ हो जाएगा और एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ-साथ तापमान भी गिरने लगेगा. रविवार को प्रदेश में सबसे कम पांच डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर और नौगांव में दर्ज किया गया.
हालांकि अगले दो दिन तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. इस बीच प्रदेश के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्का कोहरा देखा जा रहा है. वहीं कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में इस सप्ताह मौसम कैसा रहने वाला है?
भोपाल
भोपाल में आज अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस हफ्ते के अंत तक तापमान में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान अधिकतम 25 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है. आज से 6 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा. 7 और 8 जनवरी को बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 75 दर्ज किया गया है.
इंदौर
इंदौर में आज अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम 24 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज से 5 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा. 6, 7 और 8 जनवरी को बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 76 दर्ज किया गया है और संतोषजनक श्रेणी में है.
जबलपुर
जबलपुर में आज अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस हफ्ते अधिकतम 28 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज सुबह में कोहरा और धुंध है. 4, 5 और 6 जनवरी को कोहरा छाया रहेगा. 7 और 8 जनवरी को बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 81 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)