MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान, कांग्रेस ने की तत्काल मुआवजा देने की मांग
Weather Update: मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई है. फसलों के नुकसान पर कांग्रेस ने किसानों को शिवराज सरकार से तत्काल मुआवजा देने की मांग की है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है. खरगोन में बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई. निमाड़ और मालवा अंचल में ओले भी पड़े. खरगोन के ग्राम काकोडा, हेलापडावा, मालगांव कोठा में मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. ओलों से पटे ग्रामीण इलाके मिनी कश्मीर बन गए हैं. सड़क, खेत, घर में बर्फ की चाद बिछ गई है. पिछले दो तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. तेज हवा के साथ बारिश भी हो रही है. खंडवा में तेज बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है. अधिकतर खेतों में गेहूं की फसलें खड़ी हुई हैं. बारिश होने से गेहूं का दाना पतला पड़ गया है. गेहूं ,चना, मक्का और बाजरा की फसल की कटाई हो रही है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश
खंडवा के पुनासा, मूंदी, पंधाना, छैगांव सहित अन्य जगहों के किसान बेमौसम बारिश से चिंतित हैं. किसान संघ के अध्यक्ष सुभाष पटेल ने बारिश और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान की भरपाई करने की सरकार से मांग की है. बुरहानपुर के धुलकोट में भी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है. गंभीरपुरा में आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग ने बुरहानपुर और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
सड़क से लेकर खेतों में बिछी बर्फ की चादर
बैतूल जिले के दर्जन भर गांव में भी ओलावृष्टि और बारिश का कहर जारी है. कई जगह सड़कों पर बर्फ की चादर की तह बिछ गई. दामजीपुरा और पाढर इलाके में किसानों को ओलावृष्टि होने से अधिक नुकसान हुआ है. आंधी के साथ ओलावृष्टि ने खेतों में कटी और खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया. नर्मदापुरम में भी रविवार की शाम को मौसम ने करवट ली और अचानक तेज हवा के साथ तेज बारिश का दौर देखने को मिला. बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई. बता दें कि तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश का दौर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है. रात को हुई तेज बारिश के बाद सुबह तेज धूप निकली हुई थी.
कटाई के लिए गेहूं और चने की फसलें तैयार
शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. बड़वानी में भी कुछ दिनों से लगातार मौसम खराब हो रहा है. दिन में बूंदाबांदी या बिजली चमकने-गिरने की खबरें आ रही हैं. बदले मौसम के मिज़ाज से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद होने लगी हैं. ऐसे में किसान सरकार की ओर मुआवजे की आस लगाए हुए हैं. दमोह में भी मौसम का मिजाज अचानक बदलने से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे. खेतों में कटाई के लिए गेहूं और चने की फसलें तैयार हैं.
मध्यप्रदेश: बारिश ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान अब सरकारी मदद का इंतजार #MadhyaPradeshNews #MadhyaPradesh @ABPNews @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @NakulKNath pic.twitter.com/hwzhV6Lv7d
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) March 19, 2023
कांग्रेस ने किसानों के लिए की मुआवजे की मांग
कटाई नहीं होने से किसानों को नुकसान होने की आशंका है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर मूख्यमंत्री से किसानों की मदद का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि आज खरगोन, खंडवा, डिंडोरी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भारी ओलावृष्टि की खबरें प्राप्त हुईं. मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह करता हूं कि प्रदेश के अन्नदाताओं को तत्काल मदद करें. फसल नुकसान के सर्वे का काम बाद में भी होता रहेगा. किसान अभी बड़ी परेशानी में हैं.
कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने सरकार से किसानों को अगली फसल के लिए मुफ्त बीज उपलब्ध करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भयानक नुकसान हुआ है. किसानों की स्थिति देखकर बीजेपी सरकार से बिना कोई सर्वे सीधे मुआवजा, केसीसी बैंक वसूली पर रोक, बिजली बिल माफी और अगली फसल के लिए मुफ्त बीज उपलब्ध करवाने की मांग करता हूं.
MP News: लहसुन-प्याज के साथ हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने जब्त किए 18 लाख रुपये के 6500 पौधे