MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिस्टम एक्टिव हो गया है. मंगलवार को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश रीवा में 4 इंच दर्ज की गई. रीवा में झमाझम बारिश की वजह से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा भी टल गया है. दरअसल, आज (17 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का शुभारंभ रीवा जिले से होना था. चाकघाट कृषि उपज मंडी परिसर में कार्यक्रम की तैयारी हो चुकी थी.


स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होने वाले थे. झमाझम बारिश की वजह से मुख्यमंत्री मोहन यादव को रीवा का दौरा रद्द करना पड़ा. जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ऑनलाइन जुड़े. उन्होंने रीवा में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंच गये थे. एयरपोर्ट से निकलकर मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग के जरिये रीवा जाने वाला था.




रीवा में भारी बारिश से रद्द हुआ मुख्यमंत्री का कार्यक्रम


रीवा में भारी बरसात की वजह से मुख्यमंत्री का रीवा जाना मुनासिब नहीं समझा गया. ऐसे में उन्होंने रीवा के कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया. मालूम हो कि रीवा जिले में सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे में 4 इंच बरसात हो चुकी है. मंगलवार को प्रदेश के 24 जिलों में बरसात हुई.


मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश रीवा में 4 इंच दर्ज की गयी. सीधी में 3 इंच, सतना में 2 इंच, ग्वालियर-नरसिंहपुर में पौन इंच, दमोह और जबलपुर में आधा इंच बरसात हुई. राजधानी भोपाल में शाम 7 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला. तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. गुना, धार, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, खजुराहो, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट जिलों में भी बारिश का दौर जारी है. 


ये भी पढ़ें-


मध्य प्रदेश को पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'जन औषधि केंद्रों' की सौगात, 51 हजार परिवारों को मिला घर का तोहफा