MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार गिर रहा पारा, जानिए- आज कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम?
मध्य प्रदेश के लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. भोपाल में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान है.
Bhopal News: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. पहाड़ो पर हुई बर्फबारी के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ो पर हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. इससे पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज हवाएं चल रही थीं. इन हवाओं से प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं ठंड के बढ़ने पर लोगों ने अपने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.
आज एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ
दरअसल, उत्तर भारत में 15 नवंबर के बाद से ठंड का असर दिखना चालू हो जाता है. वहीं इस बार भी ठंड से लोग ठंड का असर दिख रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि 18 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. जिससे मैदानी इलाके में ठंड का असर बढ़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण मौसम में बदलाव होगा और ठंड बढ़ेगी. इसके अलावा इंदौर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, जबलपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, रीवा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री चित्रकूट में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री, उज्जैन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान है.
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव होने का अनुमान है. आने वाले दिनों तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 20 नवंबर के बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 12 डिग्री के नीचे जाने का अनुमान है. जिससे प्रदेश में ठंड़ बढ़ेगी. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में आसमान साफ रहेगा. सुबह में धुंध रहने और दिन में धूप निकलने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. बदलते मौसम से लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि करीब 5-6 दिन बाद ही तेज हवा के साथ ठंड बढ़ने का आसार हैं. फिलहाल, इस बार गुलाबी ठंड का अहसास लोगों को समय से पहले ही होने लगा है, जिसकी वजह से जलवायु में भी तेजी से परिवर्तन होना बताया जा रहा है.