MP Wather News: प्रदेश में सर्दी का असर जारी है. प्रदेश के 9 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 5.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 नवंबर से सर्दी में हल्की राहत मिलेगी, लेकिन दिसंबर महीने से फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा.

 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ों पर बर्फ पिघलने की वजह से प्रदेश में बर्फीली हवाएं आ रही हैं, जिसकी वजह से सर्दी अपना असर दिखा रही है. 27 नवंबर से दो-दिन के लिए सर्दी से राहत मिलेगी, जबकि दिसंबर महीने में फिर से कडक़ड़ाती सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार अबकी बार सर्दी का असर जोरो से देखने को मिलेगा. राजधानी भोपाल में नवंबर महीने की सर्दी ने बीते 25 सालों का रिकार्ड दिया है. 

 

कहां कितना रहा तापमान

 

प्रदेश के पचमढ़ी में सबसे कम 5.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जबकि शहडोल 7.4, मंडला 7.5, उमरिया 9.0, मलाजखंड 9.1, बालाघाट 9.1, राजगढ़ 9.4, नौगांव 9.6, रीवा 10.6, छिंदवाड़ा 10.6, खंडवा 11.0, टीकमगढ़ 11.0, गुना 11.2, सतना 11.2, खरगोन 11.2 और रायसेन में 11.6 डिग्री दर्ज किया गया.

 

बड़े शहरों में भी कड़ाके की सर्दी

 

इधर प्रदेश के पांचों बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. भोपाल-जबलपुर में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. भोपाल में पारा 9.8 डिग्री रहा, जबकि जबलपुर में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया. इंदौर में 13.6, ग्वालियर 11.2 और उज्जैन में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

 

भोपाल में भी टूटा सर्दी का रिकोर्ड

 

राजधानी भोपाल में भी नवंबर महीने की सर्दी से पुराने रिकार्ड तोड़े हैं. साल 2015 में सबसे कम तापमान 20 नवंबर को 14.2 डिग्री दर्ज किया गया था. जबकि 2016 में 28 नवंबर को 11.3 डिग्री. 2017 में 25 नवंबर को 9.6, 2018 में 9 नवंबर 11.4, 2019 में 19 नवंबर 13.8, 2020 में 22 नवंबर 10.5, 2021 में 12 नवंबर 11.2, 2022 में 20 नवंबर 10.2, 2023 में 14 नवंबर 12.8 और अब  2024 में 22 नवंबर को 8.8 डिग्री दर्ज किया गया.