MP Weather: मध्यप्रदेश में फिर लौटी शीत लहर, मौसम विभाग ने दी पाला गिरने की चेतावनी
पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के जिलों में मौसम शुष्क रहा है. जबलपुर में बीती रात जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं नौगांव और इंदौर में भी शीतल दिन रहा.
MP Weather Update: मकर संक्रांति के बाद कई राज्यों में मौसम का रुख बदला है. उत्तरायण सूर्य के साथ मध्यप्रदेश में एक बार फिर सर्दी की वापसी हुई है. पहाड़ों में बर्फबारी के चलते ठंड ने कमबैक किया है. रात का सबसे कम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया. वहीं,नौगांव और ग्वालियर में एक समान 2.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान था. जबलपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अनुमान है कि अभी रात के तापमान में और कमी आएगी, वहीं,दिन में धूप तेज हो सकती है.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों और उनके जिलों में मौसम शुष्क रहा. वहीं नौगांव और इंदौर में शीतल दिन रहा. राजगढ़ एवं गुना में शीतलहर का प्रभाव था, साथ ही छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा. भोपाल मौसम केंद्र ने भिंड,गुना और दतिया जिले में पाला पड़ने की संभावना जताई है. न्यूनतम तापमान सागर और भोपाल संभाग के जिलों में काफी कम हुआ. शहडोल और ग्वालियर संभागों के जिलों में विशेष रूप से न्यूनतम तापमान गिरा. शेष संभागों के जिलों में इसमें कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.
मौसम पूर्वानुमान
चम्बल संभाग के साथ सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा सतना, गुना, ग्वालियर और दतिया जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहेगा. चम्बल संभाग के साथ भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में शीतलहर रहेगी. इसके अलावा गुना, भिंड और दतिया जिलों में पाला गिरने का अनुमान है. मौसम विभाग ने पहले भी मकर संक्रांति के बाद राज्य में तापमान बढ़ने के संकेत दिए थे. बता दें कि मौसम विभाग ने कोल्ड डे को लेकर भी अलर्ट जारी किया था. राज्य के गिरते तापमान ने शीतलहर की चेतावनी दे डाली है.
चार नगरों का न्यूनतम तापमान
जबलपुर - 7.0 डिग्री सेल्सियस
भोपाल - 7.0 डिग्री सेल्सियस
ग्वालियर - 2.5 डिग्री सेल्सियस
इंदौर - 8.8 डिग्री सेल्सियस