MP Weather News: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है. स्थिति यह है कि सबसे ठंडे रहने वाले जम्मू कश्मीर, कटरा, हिमाचल प्रदेश के शिमला और मसूरी से भी ठंड मध्य प्रदेश में पड़ रही है. जहां मसूरी में रात का तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 5.6 डिग्री रहा.

 

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में सर्द हवाएं आ रही हैं. सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. स्थिति यह है कि देश के सबसे ठंडे रहने वाले जम्मू-कश्मीर, मसूरी, उत्तराखंड से भी ज्यादा ठंड प्रदेश के कुछ जिलों में पड़ रही है. 

 

भोपाल-जबलपुर भी ठंडे

देश के सबसे ज्यादा ठंडा रहने वाले जम्मू कश्मीर, कटरा, हिमाचल प्रदेश के शिमला, उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी से भी कम तापमान प्रदेश के कई शहरों में जम्मू कश्मीर में जहां रात का तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि कटरी में 10.2, शिमला में 7.4, चंबा में 6.9, देहरादून में 10.2, मसूमरी में 7.8 रहा. जबकि भोपाल में 9.8 और जबलपुर में 10.0 डिग्री रहा. 

 

कहां कितना रहा पारा

प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में सोमवार-मंगलवार की रात पारा 5.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि कल्याणपुर में 7.3, मंडला में 7.6, गिरवर में 8.9, उमरिया में 9.0, नौगांव में 9.3, राजगढ़ में 9.6, मलाजखंड में 10.1, छिंदवाड़ा में 10.4, नरसिंहपुर 10.4, बैतूल 11.0, खंडवा 11.0, खरगोन 11.2, टीकमगढ़ 11.3, रायसेन 11.6, गुना 11.8 और सतना में 11.9 डिग्री रहा.

 

दिन के तापमान में भी गिरावट

अब रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट हो रही है. पचमढ़ी में तापमान 23.4 डिग्री रहा, जबकि मलाजखंड में 24.2, भोपाल-इंदौर में 27.5, ग्वालियर में 28.4, उज्जैन में 28.8, और जबलपुर में 27.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से चार दिन तक प्रदेश में सर्दी से हल्की राहत रहेगी, रात का पारा 10 डिग्री के आसपास रहेगा.