MP Weather News: मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ो पर हुई बर्फबारी के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. नवंबर के शुरुआत से ही मैदानी इलाकों में पारा गिरने लगा है. मध्य प्रदेश के तापमान में भी नवंबर के शुरुआत से पारा गिरने लगा था. इस समय राज्य के कई जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे चला गया है. दिन में धूप निकलने के बाद भी लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.
8 डिग्री के नीचे पारा गिरने का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार से मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और तापमान 8 डिग्री के नीचे चले जाने का अनुमान है. इसके अलावा विभाग ने लोगों को शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि दिसंबर के शुरुआत में मध्य प्रदेश में शीतलहर शुरू हो जाएगी और ठंड बढ़ेगी. वहीं गुरुवार को राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. बुधवार को भोपाल का तापमान 12 डिग्री था. इसके अलावा आज भोपाल के आसमान में धुंध छाए रहने का अनुमान है. छिंदवाड़ा जिले में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. छिंदवाड़ा में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. ग्वालियर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
वहीं इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इंदौर में आज धुंध छाए रहने का अनुमान है. जबलपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबलपुर में आज धुंध छाए रहने और सर्द हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. वहीं पचमढ़ी में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दक्षिण भारतीय राज्यों में होगी बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक, कई दक्षिण भारतीय राज्यों में आने वाले दिनों में भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा पहाड़ो पर भी दिसंबर के शुरुआत में तेज बर्फबारी होगी. इसके कारण भी मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इससे पहले भी मौसम विभाग ने बताया था कि 15 दिसंबर के पहले ही मध्य प्रदेश में शीतलहर शुरू हो जाएगी. प्रशासन भी मौसम की हालात पर नजर बनाए हुए है. अधिक ठंड होने पर स्कूली बच्चों की छुट्टियां कर दी जाएंगी.
Bharat Jodo Yatra: 'बीजेपी पहले डर फैलाती है फिर हिंसा', Burhanpur में राहुल गांधी का तीखा हमला