एक्सप्लोरर
MP Weather: एमपी के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें- अपने शहर का हाल
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के कई शहरों में इस वक्त बारिश का दौर जारी है. अगले पांच दिनों तक मौसम का यही हाल रहेगा जिस दौरान भारी बारिश होगी. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
![MP Weather: एमपी के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें- अपने शहर का हाल MP Weather department issued heavy rain alert in 18 districts ann MP Weather: एमपी के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें- अपने शहर का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/fb7cb96a0df62a314af2ce29f44b8bd31721194818450490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी)
Source : PTI
MP Weather News: मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का मजबूत सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. मंगलवार को हुई झमाझम बारिश की वजह से सडक़ें भी जलमग्न हो गई हैं जिससे कई गांवों का संपर्क कट गया है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिन मौसम का मिजाज बना रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश से मानसून ट्रफ गुजर रही है, वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन और निम्न दवाब का क्षेत्र भी एक्टिव है. इस कारण पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार स्ट्रांग सिस्टम की वजह से अगले पांच दिन तक तेज बारिश का दौर बना रहेगा.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार नीमच, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा, छिंदवाड़ा, कटनी में भारी बारिश का अलर्ट है. जबकि आगर मालवा, भोपाल, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, इंदौर, रायसेन, पांढुर्णा, डिंडोरी में भी तेज बारिश हो सकती है.
मंगलवार को 14 जिलों हुई बारिश
मंगलवार को भी प्रदेश के 14 जिले में भारी बारिश हुई. इस दौरान भोपाल, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, मलाजखंड में झमाझम बारिश हुई. जबकि शाजापुर के कालापीपल में भारी बारिश की वजह से कई गांवों का संपर्क कट गया था.
राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान
तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में सुबह न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. इंदौर में न्यूनतम तापमान सुबह 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबलपुर में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम 33.0 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. ग्वालियर में सुबह न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि दिन के वक्त अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में सुबह न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. इंदौर में न्यूनतम तापमान सुबह 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबलपुर में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम 33.0 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. ग्वालियर में सुबह न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि दिन के वक्त अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)