MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लाखों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 3 महीने बाद कुछ दिनों के लिए शुष्क का अलर्ट घोषित हुआ है. आनेवाले दो-तीन दिनों में भी मौसम का मिजाज बदलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में काफी अधिक बारिश हुई है. उन्होंने किसानों को खेतों से फसलें निकालने के लिए उचित अवसर बताया है.
मौसम विभाग की खबर से मुरझाए किसानों के चेहरे खिले
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर किसान सोयाबीन की फसल खेतों से नहीं निकाल पाए हैं. किसान लंबे समय से मौसम खुलने का इंतजार कर रहे थे. बारिश के कारण फसलों की पैदावार पर भी काफी असर पड़ा है. कटाई के बाद खेतों में पड़ी फसल पर भींग जाने की की वजह से काले दाग लग चुके हैं. फसल खराब होने से किसानों को उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. अक्टूबर माह में हुई बारिश का सामान्य बारिश से आकलन किया जाए तो मध्य प्रदेश के सभी जिलों में अति वर्षा दर्ज की गई है. 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच नीमच में सामान्य से 611 प्रतिशत बारिश अधिक दर्ज की गई है.
1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश
इसके अलावा मंदसौर में 259 फीसद, रतलाम में 236 फीसद, झाबुआ में 112 फीसद, अलीराजपुर में 242 फीसद, धार में 183 फीसद, बड़वानी में 246 फीसद, खरगोन में 272 फीसद, इंदौर में 307 फीसद, उज्जैन में 383 फीसद, आगर मालवा में 676 फीसद, शाजापुर में 680 फीसद, सीहोर में 368 फीसद, राजगढ़ में 563 फीसद, हरदा में 232 फीसद, देवास में 381 फीसद, नर्मदापुरम में 307 फीसद, बैतूल में 140 फीसद, छिंदवाड़ा में सामान्य, रायसेन में 292 फीसद, विदिशा में 417 फीसद, अशोकनगर में 234 फीसद, गुना में 227 फीसद, शिवपुरी में 495 फीसद, श्योपुर में 715 फीसद, मुरैना में 666 फीसद, ग्वालियर में 301 फीसद, भिंड में 485 फीसद, टीकमगढ़ में 190 फीसद, सागर में 359 फीसद, नरसिंहपुर में 427 फीसद, जबलपुर में 371 फीसद, दमोह में 259 फीसद, छतरपुर में 435 फीसद, पन्ना में 422 फीसद, सतना में 175 फीसद, रीवा में 168 फीसद, सीधी में 265 फीसद, उमरिया में 200 फीसद, डिंडौरी में 247 फीसद, बालाघाट में 35 फीसद अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है.