MP Weather Forecast: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदान में दिखने लगा है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मध्य प्रदेश में ठंडक बढ़ी है. दिन-रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 16 फरवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी. सोमवार को प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान बालाघाट का मलांजखंड रहा. वहां का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के किसी भी हिस्से के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की है.


कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम


मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक इंदौर और ग्वालियर संभाग के जिलों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी संभागों के जिलों के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. विभाग का कहना है कि इंदौर ग्वावियर और रीवा संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य और अन्य संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. विभाग का कहना है कि 15-16 फरवरी तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. उसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का बदलाव आ सकता है. 


मध्य प्रदेश में गिरा न्यूनतम तापमान


मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मि्ली है. कहीं-कहीं रात का पारा छह डिग्री से ज्यादा गिरा है. वहीं दिन के पारे में साढ़े चार डिग्री से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. प्रदेश में सबसे ठंडा मलांजखंड रहा. वहां का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा रायसेन में 7डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 7.4 डिग्री सेल्सियस, मंडला में 7.5 डिग्री सेल्सियस, पचमढ़ी में 7.8 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 8.1 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा में 8.2 डिग्री सेल्सियस, दतिया-गुना में 8.5डिग्री सेल्सियस, रीवा में 8.6 डिग्री सेल्सियस, सागर-राजगढ़-जबलपुर में 9 डिग्री सेल्सियस, बैतूल-खजुराहो में 9.2 डिग्री सेल्सियस, धार में 9.3 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 9.4 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अगर हम अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश का सबसे गर्म स्थान खरगोन रहा. वहां का पारा 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 


मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में हुई जोरदार बर्फबारी का असर प्रदेश के मौसम पर पड़ने लगा है. ठंडी हवाएं सिरहन पैदा कर रही हैं. इसके साथ ही दिन-रात का तापमान भी गिर रहा है.


कैसा रहेगा आज का मौसम


आज के तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल का तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.वहीं इंदौर में पारा 12 से 29  डिग्री सेल्सियस  के बीच रह सकता है.जबलुपर में यह 11 से 27  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. ग्वालियर का तापमान 12 से 28  डिग्री सेल्सियस  के बीच रह सकता है.इसी तरह सतना का तापमान 10 से 27  डिग्री सेल्सियस  के बीच रहने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें


G20 Summit: 'हमने दुनिया को गेहूं भेजा, लेकिन अब हमारे देश को जरूरत...', G-20 समिट में बोले CM शिवराज