MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहेगा जबकि कुछ जिलों में धूल भरी आंधी चलेगी. तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. मई के महीने में अमूमन मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस रहता है लेकिन मौसम की मौजूदा स्थिति में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा. राज्य के ग्वालियर (Gwalior), नौगांव, शिवपुरी (Shivpuri),  सागर (Sagar), दतिया (Datia), उमरिया, इंदौर (Indore), मंडला और राजगढ़ में शुक्रवार को बारिश हुई थी. बारिश की रफ्तार मध्यम से तेज थी. 


राजधानी भोपाल में दिन का तापमान 23 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा इंदौर में तापमान 23 से 39 डिग्री के बीच रहेगा. अन्य प्रमुख शहर जबलपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 40 डिग्री रहने के आसार हैं. ग्वालियर में दिन का तापमान 22 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किए जाने की संभावना है. सतना जिले में मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने के आसार जताए हैं. मध्य प्रदेश में अधिकतर स्थानों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम की यह प्रणाली एक सप्ताह तक  सक्रिय रहेगी यानी तापमान में बढ़त के आसार नहीं हैं. 


धूल भरी आंधी और तेज बारिश
आईएमडी ने जबलपुर, ग्वालियर और सतना जिले में धूल भरी आंधी चलने के आसार जताए हैं. राजधानी भोपाल में सुबह के वक्त हल्के बादल घिरे हुए थे और करीब 13 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. जबकि इंदौर में आसमान साफ रहने की संभावना है. जबलपुर, ग्वालियर और सतना में धूल भरी आंधी चलने के बाद गरज के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग ने प्रतिकूल मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. इनके अलावा उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगरा मालवा, टीकमगढ़, डिंडोरी, अनूपपुर, नर्मदापुरम, चंबल, नरसिंहपुर, निवाड़ी में भी भारी बारिश के आसार जताए हैं.


ये भी पढ़ें-


Jabalpur News: जबलपुर के वकील के घर और कई ठिकानों पर देर रात NIA का ताबड़तोड़ छापा, हिरासत में कई लोग