MP Weather Forecast: एमपी में ठंड और घने कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट, जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
MP Weather News: मध्य प्रदेश में आज सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज कई इलाकों में सूरज देर से निकल सकता है.
![MP Weather Forecast: एमपी में ठंड और घने कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट, जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम? MP Weather Forecast 30 january rainfall alert in jabalpur madhya pradesh mausam ki jankari IMD MP Weather Forecast: एमपी में ठंड और घने कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट, जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/29/382714df219b504d57666a081a2b175e1706551809231129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Forecast Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा भी देखा जा सकता है. कई मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में यह समान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे है. मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही लेटेस्ट वेदर सिस्टम राज्य में एक्टिव हो सकता है. ऐसे में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में आज सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज कई इलाकों में सूरज देर से निकल सकता है. वहीं, सुबह घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
कुछ इलाकों में दिख सकती है घने कोहरे की चादर
मौसम विभाग के अनुसार, लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत में दस्तक देने वाली है. ऐसे में अगले 7 दिनों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है. विभाग के अनुसार, इन दोनों पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जबलपुर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश में आज बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में घने कोहरे की चादर देखने को मिल सकती है.
खंडवा-खरगोन क्षेत्र में पड़ रही है कड़ाके की ठंड
बता दें कि उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण मध्य भारत में ठिठुरन बनी हुई है. ग्वालियर-छतरपुर जिले लगातार ठिठुर रहे हैं और लंबे समय से मध्य प्रदेश के सबसे ठंडे इलाके रहे हैं, क्योंकि उत्तरी हवाएं सीधे इन जिलों में आती हैं. खंडवा-खरगोन क्षेत्र भी काफी ठंडा है. गौरतलब है कि देश के पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में जोरदार सर्दी पड़ रही है. वहीं, भोपल, रीवा और पचमढ़ी, बैतुल छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम और खंडवा में भी आज कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)