MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दिन के तापमान में वृद्धि के आसार हैं और कुछ जिलों में हीटवेव (Heatwave) का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि मंगलवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) समेत कुछ स्थानों पर हल्के बादल घिरे रहने और दोपहर बाद गरज के साथ बारिश के आसार हैं. जून के दूसरे सप्ताह से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी और एकबार फिर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा.
राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनने के कारण ही मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो रही है. हालांकि इससे ज्यादा राहत मिलने के आसार नहीं हैं क्योंकि मौसम में तेजी से बदलाव होगा और गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी. मध्य प्रदेश में मानसून में लगभग 10 दिन की देरी से दस्तक देगा. इस देरी के कारण 25 जून के बाद ही मानसून पहुंचेगा.
इन स्थानों पर होगी बारिश
मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के बीच भोपाल, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, मंदसौर और रतलाम जिले में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश के आसार जताए हैं. रविवार को भी उमरिया, नौगांव, सतना और खजुराहो में बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो इस पूरे सप्ताह कहीं अधिकतम तापमान 40 तो कहीं इससे ऊपर जाने की संभावना है. राजधानी भोपाल में मंगलवार को दिन का तापमान 26 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि 11 जून को सप्ताह में हो रहे सप्ताह तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री बना रहेगा. वहीं, इंदौर में दिन का तापमान 23 से 39 डिग्री रहेगा. जबलपुर में आसमान अमूमन साफ रहेगा और तापमान 24 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा. ग्वालियर में भी आसामन साफ रहेगा और तापमान 25 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा.
टीकमगढ़ में 44 डिग्री तक पहुंचा तापमान
वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री, ग्वालियर में 39, इंदौर में 37.4 डिग्री, दमोह में 41.2 डिग्री, सीधी में 41.4 डिग्री, नरसिंहपुर में 40 डिग्री और रतलाम में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को सबसे अधिक तापमान टीकमगढ़ में दर्ज किया गया जहां दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें- MP News: इंदौर के नेहरू पार्क में फिर सुनाई देगी टॉय ट्रेन की 'छुक-छुक', 13 साल पहले हुई थी बंद