MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 3 फरवरी से फिर बढ़ेगा सर्दी का सितम
MP Cold Weather: मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखा जा रहा है. इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में मौसम के मिजाज में बदलावा देखा जा रहा है. राजधानी भोपाल में तापमान में गिरावट है.
MP Weather News: बीते कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों को कुछ राहत मिली है. सोमवार-मंगलवार की रात प्रदेश के 27 शहरों में तापमान 27 डिग्री से अधिक रहा, जबकि प्रदेश के 16 शहरों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिम विक्षोभ) की वजह से प्रदेश भर में बादल छाए हुए हैं, इससे कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अब सर्दी 5 फरवरी के बाद ही जोर पकड़ेगी. 3 फरवरी तक दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत में एक्टिव हो रहे हैं, इसका असर प्रदेश में देखा जा रहा है. उत्तरी हवाएं आने की वजह से रात में तेज सर्दी रहेगी.
पचमढ़ी की सबसे सर्द राज
प्रदेश के सबसे सर्द रात पचमढ़ी में रही. पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह रायसेन का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री, न्यूनतम 11.6 डिग्री, नौगांव में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम 9.5 डिग्री, खजुराहो में 25.6 अधिकतम जबकि 8.8, रीवा 25.6 अधिकतक और 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
एमपी में जिलेवार तापमान
इसी तरह मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम, मलाजखंड में अधिकतम 26.0 और 11.2 न्यूनत, गुना में 26.4-13.4, सतना 26.8-11.9, धार 26.9-13.0, उमरिाय 26.9-12.3, सागर 27.0-11.6, सीधी 27.0-12.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा छिंदवाड़ा 27.2-11.0, बैतूल 27.5-11.5, दमोह 27.8-12.5, नर्मदापुरम 28.0-13.6, नरसिंहपुर 28.0-11.4, रतलाम 28.2-11.0, मंडला 28.2-11.5, सिवनी 28.6-13.0, खंडवा 29.1-11.4, जबकि खरगोन का अधिकतम पारा 29.6 और न्यूनतम 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
भोपाल में लुढ़का पारा
राजधानी भोपाल में पिछले तीन दिन से पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले तीन दिन के अंदर पारा 2.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि सोमवार को 26.8 डिग्री और मंगलवार को 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बादल होने की वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Nitin Gadkari ने एमपी को दी 10 हजार करोड़ की सौगात, कहा- 'लोग पहले मजाक में कहते थे कि...'