Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश (MP) में मानसून (Monsoon) आने पर किसानों (Farmers) के चेहरे खिल गए और कुछ लोगों ने खेतों में बुआई कर दी. शुरुआती बारिश (Rain) से कई जिलों में आम लोगों को बारिश से राहत भी मिली, लेकिन अब मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) अचानक थम सी गई है. इससे किसान चिंतित हो गए हैं. वहीं, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं. हालांकि, भोपाल (Bhopal) और उसके आसपास के इलाकों में बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया है. इससे लोगों को दो-तीन दिन गर्मी से राहत मिली है. वहीं बारिश की वजह से कुछ चीजों में महंगाई भी देखी जा रही है.
मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने कहा, ''मध्य प्रदेश में अभी बारिश में कमी आई हुई है. कोई प्रबल सिस्टम नहीं होने से यह मानसून के ठहराव का समय है, जिससे तापमान में बढ़त होगी और सामान्य प्रक्रिया है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली कुछ नमी और हवा में पहले से मौजूद नमी के कारण मामूली बारिश या बौछारें कहीं-कहीं पड़ती रहेंगी. इससे कुछ राहत मिलेगी. अगला बारिश का सिस्टम 26-27 जून के बीच आएगा. इससे बारिश फिर से झमाझम होगी. यह क्रम जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा.''
यहां होगी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी
मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से यह भी बताया गया है कि भोपाल, जबलपुर (Jabalpur), होशंगाबाद (Hoshangabad), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain), दमोह (Damoh), छिंदवाड़ा (Chhindwara) और बैतूल (Betul) में कहीं-कहीं तेज हवा और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होंगी. बता दें कि बारिश का मौसम आते ही छाता, रेनकोट और पॉलिथीन की खरीदारी में इजाफा देखा जा रहा है. इस बार इन सामान पर महंगाई का भी असर देखा जा रहा है. अन्य सामान की तरह बरसाती सामान की कीमतों में 20 फीसदी की उछाल दर्ज किया गया है. पॉलिथीन 85 रुपये से 100 रुपये किलो तक मिल रही है.