MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में कई जगह भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत कई जिलों के लिए अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (Rain) का दौर जारी है. बारिश के चलते कई जगह नदी-नाले उफान पर हैं तो कई जगह जलभराव (Water Logging) से जनता परेशान है. राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई जिले भारी बारिश से तर हो गए हैं. मौसम विभाग (Meteorological Department) के वैज्ञानिक एमएस तोमर (MS Tomar) ने के मुताबिक अगले 24 घंटों में भोपाल, राजगढ़, सीहोर, बड़वानी, खरगौन, मंदसौर, नीमच और गुना में भारी बारिश या उससे भी ज्यादा पानी बरसने की संभावना है. मौसम विभाग ने अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी और बैतूल जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की ओर से मंडला, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले 72 घंटे में इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं अब तक कई जिलों में बारिश के चलते गरज-चमक के साथ बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई.
किसानों को सता रही यह चिंता
देवास, हरदा और नर्मदापुरम में भारी बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं. लगातार बारिश के चलते आम लोग और किसान चिंतित होने लगे हैं. यहां जिन किसानों ने बुआई कर दी थी, उनमें बारिश का पानी भर गया है, इससे बुआई खराब होने की आशंका है. बारिश के चलते नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर भी असर दिखाई दे रहा है. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आठ जुलाई को है. जानकारों की मानें तो बारिश मतदान को प्रभावित करेगी. कई जिलों में मतदान केंद्रों पर कीचड़ और जलभराव की स्थिति बन सकती है.
यह भी पढ़ें- MP Corona Update: मध्य प्रदेश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 140 नए मामले, अभी भी एक्टिव हैं 788 केस
छिंदवाड़ा में बारिश के कारण हुईं ये दो घटनाएं
छिंदवाड़ा जिले के तमिया में बुधवार शाम को बम्हनी सिंगोड़ी मार्ग में बारिश की वजह से दूधी नदी पर बने पुल पर पानी का बहाव तेज हो गया. इस पुल पर बारिश की वजह से दो घटनाएं हुईं. सिंगोड़ी निवासी युवक बाइक से पुल पार कर रहा था लेकिन बहाव तेज होने की वजह से युवक ने बाइक छोड़कर अपनी जान बचाई. बाइक पानी के तेज बहाव में बह गई, जो कि अब तक नहीं मिली है. एक और घटना में लोगों ने बैल की पूंछ और सींग पकड़कर अपनी जान बचाई. तमिया में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 70 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- MP Local Body Election 2022: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के लिए क्यों कहा- रस्सी जल गई, बल नहीं गया, यहां जानिए