MP Weather Forecast: अगले 24 घंटे में नर्मदापुरम, भोपाल और उज्जैन संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में भी हो सकती है भारी बारिश
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में तीन संभागों नर्मदापुरम, भोपाल और उज्जैन के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां जानें कहां पर कौन से अलर्ट जारी किए गए हैं.
MP Weather News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन संभागों नर्मदापुरम (Narmadapuram), भोपाल (Bhopal) और उज्जैन (Ujjain) के जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी दी गई है. नर्मदापुरम के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. जबकि उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि आगामी 24 घंटे में नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. नर्मदापुरम ऑरेंज अलर्ट पर है. भोपाल और उज्जैन संभाग के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. इसके अतिरिक्त बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और सागर जिले में भी भारी बारिश की संभावना देखी जा रही है.
इन जगहों पर 20-21 जुलाई को भी मौसम परिर्वतन की संभावना नहीं
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ग्वालियर, चंबल और शहडोल संभाग के कुछ स्थानों पर भी वर्षा दर्ज की जा सकती है. 20 और 21 जुलाई को भी मौसम में विशेष परिवर्तन की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है.
इन रंगों के माध्यम से ऐसे चेतावनी देता है मौसम विभाग
मौसम विभाग द्वारा रेड, ऑरेंज, येलो और ग्रीन अलर्ट के माध्यम से आम लोगों को सचेत किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट लोगों को सतर्क रहने का निर्देश देता है. इसमें 64.4 एमएम से 204.4 एमएम तक बारिश हो सकती है. वहीं येलो अलर्ट में निगरानी रखने की चेतावनी दी जाती है. इसमें 64.5 एमएम से 115.5 एमएम तक बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Ratlam News: रतलाम मंडल में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 22 डिब्बे, इन ट्रेनों का रास्ता बदला गया