MP Weather Update: इस बार मानसून मध्य प्रदेश पर खासा मेहरबान रहा है. अगस्त महीने के अंत तक ही पूरे मध्य प्रदेश में लगभग 90 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. महज पौने चार इंच बारिश के साथ ही मध्य प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा. इधर मौसम विभाग ने आगामी 3-4 सितंबर से प्रदेश में फिर तेज बारिश की संभावना जताई है.
मध्य प्रदेश में अब तक 33.6 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि प्रदेश में बारिश लगभग 37-38 इंच होती है. इधर मौसम विभाग ने 3 दिन बाद प्रदेश में फिर तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 3-4 सितंबर से प्रदेश में फिर से तेज बारिश होगी.
एक्टिव हो रहा सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार आज 29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है, इसके चलते लो प्रेशर एरिया भी कल 30 अगस्त तक एक्टिव हो जाएगा. इस सिस्टम का असर प्रदेश में 2 दिन बाद दिखने लगेगा और 4 सितंबर से तेज बारिश शुरू हो सकती है.
अभी तेज धूप तपा रही
फिलहाल मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज धूप तपा रही है, जिसकी वजह से तापमान में भी इजाफा देखा जा रहा है. भोपाल में बुधवार को अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया, इसी तरह इंदौर में 28.2, ग्वालियर में 32.9, उज्जैन में 29.8, जबलपुर में 31.2, नरसिंहपुर में 35, उमरिया में 34.1 और सबसे ज्यादा रीवा में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश भी हुई. उमरिया में 1 इंच बारिश तो धार, खंडवा, खरगोन और उज्जैन में हल्की बारिश हुई.
मंडला अब भी सबसे आगे
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश के मामले में मंडला जिला अब भी सबसे आगे हैं. मंडला में अब तक 46.47 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सिवनी में 45.47 इंच, सीधी में 41.77, श्योपुर 40.96, छिंदवाड़ा 40.38, रायसेन 40.13, नर्मदापुरम 40.04, सागर 39.94, डिंडौरी 39.65 और सिंगरौली में 38.48 इंच बारिश हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में टोल कॉन्ट्रैक्ट की समय-सीमा घटी, नियम तोड़ने पर एक लाख का जुर्माना, हर बूथ पर फास्टैग के निर्देश