Madhya Pradesh Weather Update News: मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार (26 नवंबर) को सर्दियों के मौसम की पहली बारिश हुई. मौसम विभाग ने सोमवार (27 नवंबर) के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का पुर्वानुमान करते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केंद्र में ड्यूटी अधिकारी अशफाक हुसैन ने मीडिया से कहा कि राज्य के बड़वानी और झाबुआ में रविवार (26 नवंबर) को बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण इंदौर और उज्जैन मंडलों से बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की सूचना है. उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल में रविवार शाम तक बारिश हो सकती है और सोमवार को राज्य के पूर्वी हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, पूरे राज्य में बारिश होगी. वहीं, मंगलवार (28 नवंबर) को बारिश में कमी आने की उम्मीद है.
मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट
आईएमडी भोपाल केंद्र के ड्यूटी अधिकारी अशफाक हुसैन ने मौसम में बदलाव आने पर कहा कि मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के परिणामस्वरूप यह हो रहा है. उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य भागों के ऊपर भी चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विज्ञानी के अनुसार, मौसम में बदलाव के कारण राज्य के कई हिस्सों में दिन का तापमान घट गया, जबकि रात को तापमान बढ़ने की उम्मीद है. राज्य में मंगलवार (28 नवंबर) से आसमान साफ होने के बाद तापमान में कमी आ सकती है.
अगले 48 घंटे में बारिश के आसार
प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार सुबह को हल्की फुल्की बारिश हुई. इससे तापमान में गिरवाट दर्ज की गई. इस दौरान न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को न्यूतमत तापमान में 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के रहने की संभावना है. पिछले साल इस दिन तापमान न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा.
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से तीन सिस्टम सक्रिय हो गए हैं. इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुलेशन और गुजरात में ट्रफ लाइन के बनने से मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार पैदा हो गए हैं. इससे अगले 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply