MP Weather Forecast: चिलचिलाती गर्मी से मध्य प्रदेश के 8 जिलों में आज राहत के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में बादल छाने के साथ ही बारिश के आसार जताए हैं, जबकि कल (30 मार्च) के लिए 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 


मौसम विभाग के अनुसार आज जिन जिलों में बारिश का अनुमान है उनमें श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और नीमच शामिल हैं. जबकि 30 मार्च को 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट जिला शामिल हैं. 


पूरे प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर
इधर पूरे प्रदेश में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. प्रदेश के 14 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा, जबकि सबसे गर्म दमोह, जहां तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. बैतूल-खजुराहो में पारा 40.2 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि सतना में 40.3, मंडला में 40.4, धार में 40.6, रतलाम में 40.8, शिवपुरी में 41, टीकमगढ़ में 41, नर्मदापुरम में 41.3, गुना 41.6, सागर 41.6, और दमोह में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान पचमढ़ में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया. 


बारिश के साथ मार्च की विदाई
मौसम विभाग के अनुसार जनवरी-फरवरी महीने की विदाई बारिश के साथ ही हुई थी, जबकि अब मार्च महीने की विदाई भी बारिश के साथ ही होने का अनुमान है. 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 30 जिलों में मौसम में बदलाव होगा, बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी होगी. यदि ऐसा होता है तो यह तीसरा महीना होगा, जिसकी बारिश के साथ विदाई होगी.


Lok Sabha Election 2024: MP के CM और कमलनाथ के बीच जुबानी जंग, माफी मांगने के सवाल पर मोहन यादव ने कही ये बात