MP Weather Forecast: 14 दिन बाद मध्य प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर संभाग सहित भोपाल, इंदौर, उज्जैन में बारिश होगी.

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में लो प्रेशर एरिया डेवलप हुआ है, इससे पूर्वी हवाएं मध्य प्रदेश में एक्टिव है. मौसम का नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में भारी बारिश के आसार है. मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश, जबकि पश्चिम हिस्से उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.

बढ़ा बारिश का आंकड़ा
इधर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर से एक्टिव हुए मौसम की वजह से जिलों में बारिश का आंकड़ा भी बढ़ गया है. बारिश के मामले में नरसिंहपुर जिला टॉप पर चल रहा है. नरसिंहपुर जिले में 37 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर सिवनी जहां 35 इंच बारिश, मंडला में 34 इंच, डिंडोरी में 33 इंच और जबलपुर में 32 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. इसी तरह नर्मदापुरम, इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन जिले में 28 इंच बारिश हो चुकी है. दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, हरदा, भिंड, रतलाम, सीहोर और विदिशा में 24 इंच बारिश हो चुकी है.

इन जिलों को करना होगा इंतजार
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार भले ही प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हो, लेकिन प्रदेश के 10 जिलों को फिलहाल बारिश के लिए इंतजार करना होगा. प्रदेश के मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और डिंडोरी जिले में बारिश के आसार नहीं है.