MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. आज रविवार (2 जून) को नौतपा का आखिरी दिन है. नौतपा के आखिरी दिन मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे, प्रदेश के 21 जिलों में हवा और आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. 


मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 21 जिलों के लिए हवा, आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, तो वहीं प्रदेश के 14 जिले लू की चपेट में रहेंगे.


नौतपा में धूप और गर्म हवाओं से लोग हलकान
बता दें आज नौतपे का आखिरी दिन है. नौतपे के आठ दिन पूरे प्रदेश में गर्मी की कहर देखने को मिला. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से सभी हलकान रहे. हालांकि आज नौतपा के आखिरी दिनों में भीषण गर्मी हल्की राहत मिली. 


शनिवार (1 जून) को भी तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे कुछ हद लोगों को गर्मी से राहत मिली. जबकि नौतपा के आखिरी दिन आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में हवा, आंधी और बारिश की संभावना जताई है. 


इन 21 जिलों में चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में हवा, आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, मुरैना, भिंड, विदिशा, रायसेन, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी में गरज चमक के साथ हवा आंधी की स्थिति रहेगी.


यह जिले रहेंगे लू की चपेट में
प्रदेश के 21 जिलों में भले ही हवा और आंधी चले, लेकिन 14 जिले आज भी लू की चपेट में रहेंगे. इन 14 जिलों में लू को यलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं, जबकि बाकी जिलों में तेज धूप-गर्मी रहेगी. 


जाते-जाते नौतपा ने दिखाया तेवर
नौतपा अपने आखिरी पड़ाव में है, इसके बावजूद नौतपा जाते-जाते भी तपा रहा है. नौतपा के आठवें दिन प्रदेश के पांचों बड़े शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. भोपाल में जहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


इसी तरह इंदौर में अधिकतम पारा 40.6 डिग्री और न्यूनतम 25.8 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम 45.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री, जबलपुर में अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री और न्यूनतम 30.7 डिग्री, उज्जैन में अधिकतम 40.5 और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें: Exit Poll 2024: एमपी में कौन लहराएगा जीत का परचम, इस एग्जिट पोल के आंकड़ों ने किया हैरान