MP Weather Update: मध्य प्रदेश के सभी जिलों से अभी मानसून की विदाई नहीं हो सकी है. अब तक 34 जिलों से मानसून विदा हुआ है, जबकि 21 जिलों में फिलहाल मानसून की विदाई रुक गई है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम के नए सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से इन जिलों में मानसून की रवानगी नहीं हो सकी, इन 21 जिलों में आगामी तीन से पांच दिन तक हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार मप्र के पूर्वी हिस्से में लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने की वजह से प्रदेश के 21 जिलों में मानसून की विदाई रुक गई है. आगामी दो दिन बाद इन जिलों में सिस्टम फिर से एक्टिव होगा, जिसकी वजह से 3-4 दिन तक प्रदेश के पूर्वी जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. जबकि पश्चिम क्षेत्र के जिलों में तेज धूप खिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार आज डिंडौरी जिले में गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है.
इन जिलों से विदा हुआ मानसून
मानसून की धीरे-धीरे विदाई हो रही है. अब तक मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर से मानसून की विदाई हो चुकी है. जबकि अभी 21 जिलों से विदाई नहीं हो सकी है.
अब पारे में उछाल
बारिश थमने की वजह से अब पारे में भी उछाल देखा जा रहा है. सोमवार को ग्वालियर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि गुना में 35.4, रतलाम में 35, नौगांव में 35.2, भोपाल में 33.1, इंदौर में 33.8, उज्जैन में 34.5, जबलपुर में 32.6 दर्ज किया गया. दिन में धूप की तीखी चुभन के साथ ही रात को भी कूलर-पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 20-21 अक्टूबर के बाद से ही सर्दी धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें: बेटी बचाओ अभियान को लेकर एमपी कांग्रेस का कैंडल मार्च, जीतू पटवारी ने महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल