(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में जारी है बारिश का दौर, अगले कुछ दिनों में हो सकती है भारी बारिश
MP News : मौसम विभाग ने शहडोल,जबलपुर, सागर, रीवा, भोपाल,चंबल और ग्वालियर संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है. इन इलाकों में बारिश के साथ वेदर सिस्टम एक्टिव है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के करीब सभी जिलों में रुक-रुक बारिश का दौर जारी है.इसके कारण क्षेत्रों के नदी नाले उफान पर हैं तो कई स्थानों पर जलभराव की शिकायतें निकलकर सामने आ रही हैं.मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के शहडोल,जबलपुर, सागर, रीवा, भोपाल,चंबल और ग्वालियर संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.
क्या कहना है मौसम वैज्ञानिकों का
मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि वर्तमान समय में बंगाल की खाड़ी में बने ट्रफ निम्न दाब का तक विस्तृत है.उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में इस वक्त कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. इससे हर जिले में झमाझम बारिश हो रही है.उन्होंने बताया कि यह रविवार तक डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. इससे पश्चिम से उत्तर पश्चिम की तरफ आगे बढ़ने की संभावना रहेगी.बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से में बनी नमी के कारण भारी बारिश होने की संभावना है.
एमएस तोमर ने यह भी बताया कि इसी तरह मौसम बना रहा तो आने वाले समय में भारी बारिश के साथ ही जनजीवन अस्त व्यस्त रहेगा और आमजन को आगे भी बारिश की वजह से समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग ने क्या चेतावनी दी है
वहीं मौसम विभाग ने शहडोल,जबलपुर, सागर, रीवा, भोपाल,चंबल और ग्वालियर संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी बताई है.क्योंकि यहां पर बारिश के साथ वेदर सिस्टम एक्टिव होने से बारिश होने की सभांवना बनी हुई है.अगले दो दिन तक प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहेगी.वहीं भारी बारिश ने अब प्रदेश के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.क्योंकि लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है.ऐसे में अभी अगले एक-दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले फिर से उफान पर हैं.इससे प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
यह भी पढ़ें