MP Weather News: एमपी में मानसून पर लगा ब्रेक, इन 7 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, IMD जारी किया अपडेट
MP Weather News: मध्य प्रदेश के मौसम उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. प्रदेश में हालिया कुछ दिनों झमाझम बारिश के बाद अब इस पर ब्रेक लगने के आसार हैं. इस बार प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर फिलहाल थम सा गया है. कुछ जिलों को छोड़ दें तो बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मध्यम बारिश का दौर भी कल 15 अगस्त से थम जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगला सिस्टम एक्टिव होने तक प्रदेश में हल्की बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने आज बुधवार (14 अगस्त) प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनसुार, पूर्व-उत्तर राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. यहीं से होते हुए मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है. एक अन्य ट्रफ और 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कल गुरुवार (15 अगस्त) से बारिश का सिस्टम कमजोर हो जाएगा. इसके बाद अगला सिस्टम एक्टिव होने के बाद ही प्रदेश में अच्छी बारिश होगी, हालांकि तब तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.
आज 7 जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात जिलों में बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार सागर, गुना, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि इस दौरान इंदौर, राजधानी भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सहित कुछ अन्य जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
बारिश के मामले में मंडला अव्वल
इस बार मध्य प्रदेश में मानसून खासा मेहरबान नजर आया. पूरे प्रदेश में इस सीजन अच्छी बारिश हुई. बारिश के मामले में प्रदेश में मंडला जिला अव्वल है. मंडला में अब तक 41.10 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि औसतन यहां पर 30.36 इंच बारिश होती है.
इसी तरह सिवनी में 38.24 इंच बारिश दर्ज की गई. इसके बाद नर्मदापुरम में 35.04 इंच, श्योपुर में 34.78 इंच, रायसेन में 34.03 इंच, छिंदवाड़ा में 32.69 इंच, डिंडौरी 32.43, सागर में 32.13 इंच, राजगढ़ में 31.57 इंच और बालाघाट में 31.12 इंच बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: 'भारत के मुसलमान तो शांति से...', बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर उमा भारती का बड़ा बयान