MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, आज कई हिस्सों में हो सकती है बूंदाबांदी
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. आज मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अचानक मौसम (Weather) फिर बदल गया. बुधवार को दिन में पारा 31 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि दिन का तापमान (Temperature) 31.5 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार के मुकाबले इसमें 1.7 डिग्री का इजाफा हुआ है दिन में चटकी धूप के कारण पारे की चाल भी तेज थी. पिछले 2 दिन से दिन का तापमान 30 डिग्री से कम था. दिन में भले ही तपिश बढ़ गई हो. लेकिन रात में ठंडक बरकरार है. रात का तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में इसमें सिर्फ 0.1 डिग्री की गिरावट हुई.
आज कई हिस्सों में हो सकती है बूंदाबांदी
आज गुरुवार को दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिनमें 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. रात का तापमान 14 से 15 डिग्री के बीच रह सकता है. मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि उत्तर भारत में लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने का सिलसिला जारी है इस वजह से पिछले 2 दिन में जहां तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. वहीं कहीं बौछारें भी पड़ सकती है. बैतूल छिंदवाड़ा सिवनी जिले में बौछारें पड़ने की सभांवना है.
पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह 8:30 बजे तक सिवनी में 2.6 छिंदवाड़ा में 0.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. बेतूल में बूंदाबांदी हुई उधर बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य रहा. वहीं आज बूंदाबांदी के बाद रात का तापमान और गिर सकता है और लोगों को रात में ठंड का एहसास हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक होंगे सुधीर सक्सेना, 4 मार्च को करेंगे पदभार ग्रहण