Weather Today in Madhya Pradesh: फरवरी जाते जाते मध्य प्रदेश में अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है और ठंड एकदम गायब हो गई है. पूरे राज्य में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है और दिन में तेज धूप निकल रही है. फरवरी का महीना शुरू होते ही राज्य में गर्मी पड़ने लगी थी और फरवरी जाते जाते भीषण गर्मी के संकेत मिल रहे हैं. मार्च से राज्य में तापमान और बढ़ सकता है. प्रदेश के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. रात का तापमान भी बढ़ा है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से कोई नई चेतावनी जारी नहीं की गई है. एक मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा.  


नहीं मिलेगी गर्मी से कोई राहत
शनिवार को प्रदेश के राजगढ़ में तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सबसे ज्यादा रहा. सागर में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान रहा जो 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में आज यानी रविवार को भी मौसम शुष्क बना रहेगा और अगले तीन दिन तक मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि प्रदेश में मौसम में बदलाव लाने वाला कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 


कहां कैसा रहेगा आज मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और धुंध छाई रहेगी. इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा और धुंध छाई रहेगी. छिंदवाड़ा में आज न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान आमतौर पर साफ रहेगा. ग्वालियर में आज न्यूनतम तापमान 13 जबकि अधिकतम 34 डिग्री रहेगा और धुंध छाई रहेगी. ग्वालियर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 13.5 और अधिकतम 32.5 रिकॉर्ड किया गया. जबलपुर में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री जबकि अधिकतम 32 डिग्री रहेगा और धुंध छाई रहेगी. जबलपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 14.5 और अधिकतम 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 


MP News: जबलपुर में गाना नहीं बजाया तो जला दी बैंड वालों की बाइकें जलाईं, पुलिस ऐसे कर रही आरोपियों की पहचान