भोपाल: मौसम विभाग (Met Department) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 9 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, चंबल, ग्वालियर और सागर संभाग के कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश के मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि रायसेन, गुना, विदिशा, सीहोर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में ये 64 से 115 मिमी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा सागर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, चंबल, ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में बौछार गिरने की भी संभावना है. इसके अतिरिक्त रीवा और शहडोल संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है.


मौसम विज्ञान विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि आने वाली 21 और 22 जुलाई को भी मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि हवा की रफ्तार 16 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इसके अलावा न्यूनतम 24 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से किसानों को भी सचेत किया गया है. 


कहां पर हुई कितनी बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के गरोठ में 20, मोहन बड़ोदिया में 19, जावद में 15, झिरनिया में 14, सुसनेर और नागदा में 13, भानपुरा और मनासा में 11, सनावद, नलखेड़ा, आगर, महिदपुर और घटिया में 10 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. उक्त जगह में से सबसे ज्यादा इलाके उज्जैन संभाग के हैं. आज भी उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 


बारिश के दौरान न करें यह काम


बारिश के दिनों में इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरण का उपयोग करने से बचा जाना चाहिए. इसके अलावा दो पहिया वाहन चलाने तथा पेड़ों के नीचे आश्रय लेने से भी बचना चाहिए. भारी बारिश के दौरान निचले इलाकों में जल जमाव की संभावना रहती है. ऐसी स्थिति में सावधान रहने की बेहद जरूरत है. 


यह भी पढ़ें


Indore Crime News: बदले की आग में शख्स ने किया गंदा खेल, दोस्त से मिलकर बनवाया अपनी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो


Jabalpur Crime News: कोचिंग की फीस और मकान का किराया देने के लिए दो दोस्त बने लुटेरे, इस तरह पुलिस ने पकड़ा