MP Weather: मध्य प्रदेश के इस इलाके में हो सकती है भारी बारिश, जानिए कहां हुई सबसे अधिक और कहां हुई सबसे कम बारिश
MP News: मौसम विभाग ने भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग के अलावा डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Mp Weather News Update: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के अलावा डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अगले 2 दिनों में भी मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में आगामी 24 घंटे में नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसी वजह से यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
येलो अलर्ट जारी किया गया
भोपाल संभाग के जिलों के अतरिक्त खंडवा, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि यहां पर 64 से लेकर 115 मिमी बारिश हो सकती है. कहीं पर हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, उज्जैन, भोपाल, इंदौर संभाग के जिलों और गुना जिले में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना जताई गई है.
जानें कहां कितनी बारिश दर्ज की गई
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश पंचमढ़ी में 68.2 मिमी दर्ज की गई है जबकि सबसे कम खरगोन में 1.4 मिमी दर्ज हुई है. इसके अलावा उज्जैन में 48, रतलाम में 32, बेतूल में 30.6, इंदौर में 30, गुना में 29.7, सिवनी में 23.8, धार में 15.4, नर्मदा पुरम में 14.8, खजुराहो में 14, उमरिया में 12.2, भोपाल में 10.4, रायसेन में 9.6, मंडला में 7.4, खंडवा में 6, दतिया में 4.6, सागर में 4.6, नरसिंहपुर में 4, जबलपुर में 3.5, दमोह में 3, सतना में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1000 के पार, 193 नए केस मिले