(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather Update: आसमान से बरसी आफत! खेड़ी घाट और अबना नदी से आवागमन बंद, खंडवा का इंदौर, बुरहानपुर से टूटा संपर्क
Madhya Pradesh Rain: नर्मदा नदी ब्रिज से लगभग दो फिट ही नीचे बह रही है. इसलिए ब्रिज को बंद किया गया है. वहीं खंडवा को बुरहानपुर से जोड़ने वाली सड़क भी अबना नदी के उफान आने से बंद हो गई है.
Madhya Pradesh Rain: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खेड़ी घाट पर नर्मदा नदी पर बने ब्रिज से आवागमन रोक दिया गया है. ब्रिज से नर्मदा का जलस्तर लगभग 2 फिट नीचे है . यहां नर्मदा अपने पूरे रौद्र रूप में बह रही है . आवागमन बंद होने से खंडवा बुरहानपुर जिलों का इंदौर से सीधे सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है. इधर आबना नदी भी उफान पर होने से इस पर भी फिलहाल आवागमन बन्द है. जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डेम के गेट खोले गए हैं और वहां से नर्मदा में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते इस तरह के हालात बने हैं.
खंडवा जिले में देर रात से हो रही बारिश से अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार से शुरू हुआ बारिश का दौर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन रात लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर नदी नालों का जलस्तर बड़ा है तो वहीं अब जल भराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं इंदौर के खंडवा और बुरहानपुर से संपर्क भी टूट गया है. इंदौर रोड स्थित खेड़ी घाट पर नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया है.
बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी ब्रिज से लगभग दो फिट ही नीचे बह रही है. ऐसे में कोई अनहोनी ना हो इसलिए ब्रिज को बंद किया गया है. वहीं खंडवा के दूसरी ओर खंडवा को बुरहानपुर से जोड़ने वाली सड़क भी अबना नदी के उफान आने से बंद हो गई है. यहां पर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. हालांकि जिले में भारी बारिश के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
इधर मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि डेम से लगातार पानी छोड़ने की कैपेसिटी को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही समय के साथ-साथ और अधिक पानी छोड़ा जाएगा. उसी के मद्देनजर पूर्व से ही एहतियातन खेड़ी घाट के ब्रिज को हमने बंद कर दिया है, और जैसे भी निर्देश होंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी तो पूर्णतः इस ब्रिज को हमने बंद कर दिया है. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 30000 क्यूसेक पानी और छोड़ा जाना है उसी के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है.
ये भी पढ़ें
MP Rain: भारी बारिश के चलते इंदौर और सिवनी में कल बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन का फैसला