MP Weather and Pollution Report: मध्य प्रदेश में 14 जिलों में हो सकती बारिश, इस साल पड़ रही सूखी सर्दी
राजधानी भोपाल में मौसम का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है. बीते सालों के मुकाबले इस बार सर्दी ने 20 दिन पहले दस्तक दी थी. बावजूद इसके अब तक दिन और रात के तापमान में ज्यादा असर नहीं पड़ा है.
![MP Weather and Pollution Report: मध्य प्रदेश में 14 जिलों में हो सकती बारिश, इस साल पड़ रही सूखी सर्दी MP Weather - Know madhya pradesh Weather and pollution report bhopal indore jabalpur today 18 november MP Weather and Pollution Report: मध्य प्रदेश में 14 जिलों में हो सकती बारिश, इस साल पड़ रही सूखी सर्दी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/a6dd38b3151c4eff5b6b4aa91e943c92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Big Cities Weather and Pollution Report Today: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों का वेदर अलर्ट जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि 18 और 19 नवंबर को14 जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि राजधानी भोपाल में मौसम का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है. बीते सालों के मुकाबले इस बार सर्दी ने 20 दिन पहले दस्तक दी थी. बावजूद इसके अब तक दिन और रात के तापमान में ज्यादा असर नहीं पड़ा है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार प्रदेश भर में सूखी हवाएं चल रही है. ओस ना गिरने के चलते सूखी सर्दी पड़ रही है. सूखी सर्दी सेहत के लिए सही नहीं है. आइये देखते हैं मध्य प्रदेश के बड़े शहर भोपाल, इंदौर और जबलपुर का मौसम...
भोपाल
भोपाल में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा. भोपाल की वायु गुणवत्ता सूचकांक 125 दर्ज किया गया है.
इंदौर
इंदौर में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक 107 है.
जबलपुर
जबलपुर में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध छाई रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 126 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें-
MP News: सिवनी जिले में मरी हुई मिली बाघिन, वन विभाग ने बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)