MP Weather Update: पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछने के साथ ही मैदानी इलाकों का पारा भी लगातार गिर रहा है. मध्य प्रदेश समेत  कई राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है. इतना ही नहीं कई राज्यों में शीतलहर भी चल रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश का आज तापमान  14 से 27 डिग्री के बीच रहने अनुमान है.



भोपाल में न्यूनतम  14 डिग्री सेल्सियस रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल में न्यूनतम  14 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं जबलपुर में आज तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. ग्वालियर में न्यूनतम 9 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं इंदौर में तापमान 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सतना में न्यूनतम 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं उज्जैन में तापमान 16 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. चित्रकूट में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्यियस रहेगा. 


वहीं खंडवा में आज न्यूनतम 13 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं सागर में तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. रीवा में न्यूनतम 10 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में धुंध भी छाई रहेगी. वहीं रतलाम में तापमान 16 से 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, और यहां धूप छाई रहेगी.


उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम रहेगा साफ


मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश, बिहार समेत मुंबई में मौसम साफ रहेगा और तापमान में गिरावट का दर्ज की जा सकती है. यूपी में कई इलाकों में ठंड लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को यूपी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि आने वाले दिनों में यहां तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.


Sehore: सीएम शिवराज ने किया निर्माणाधीन सीहोर-हरदा पुल का निरीक्षण, अधिकारियों को दी ये चेतावनी