MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 13 जिलों में हुई जोरदार बारिश, जानें इन 11 जिलों को कितना करना पड़ेगा इंतजार
MP Rain Update: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की गई है. सोमवार को भी यह संभावना जताई जा रही है कि कुछ जिलों में तेज बारिश होगी. मौसम विभाग तेज हवा पर भी नजर रख रहा है.
MP Weather Update: मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के झाबुआ, धार, गुना, शिवपुरी, भिंड, दतिया, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली में जोरदार बारिश दर्ज की गई है. अभी मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सीधी और रीवा में हुई है. इसके अलावा अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, शहडोल, अशोकनगर में भी सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश दर्ज की गई है. श्री सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सिवनी, कटनी, उमरिया, ग्वालियर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जबकि देवास, मंदसौर, राजगढ़, भोपाल, सागर, डिंडोरी, मुरैना के इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई है.
चौबीस घंटों में इन जिलों में नहीं हुई बारिश
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में खंडवा, बेतूल, हरदा, नर्मदा पुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह में बारिश दर्ज नहीं की गई है. इन जिलों में तेज बारिश का अभी इंतजार हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून में मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है और आने वाले समय में इसका असर देखने को मिलेगा.
इन जिलों में चल रही है तेज हवाएं
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में 43 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली है, जबकि सिंगरौली में हवा का की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही. इसी तरह अशोकनगर में 38 और सीधी में भी 38 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा दर्ज की गई है. मौसम विभाग हवा के रुख पर भी पैनी नजर रख रहा है.
बीते 24 घंटे में इतनी हुई बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) मध्य प्रदेश के सीधी में 44.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि सतना में 42.3 मिलीमीटर, रीवा में 31.6 मिलीमीटर, रतलाम में 25.4 मिलीमीटर, गुना में 22.4 मिलीमीटर, खजुराहो में 18.8 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 11.6 मिलीमीटर और खरगोन में 9.8 मिलीमीटर पानी बरसा.
यह भी पढ़े: देशभर में 1 जुलाई से लागू होगी CA के लिए नई स्कीम, लाखों छात्रों को होगा फायदा, जानें कैसे